Mokama Murder Case: बिहार में चुनाव की घड़ी जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार की शोर बढ़ता जा रहा है. हर पार्टी और गठबंधन अपने अपने हिसाब से से लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करने का प्रयास कर रही है. किसी भी चुनाव में आम लोगों से जुड़े मुद्दे के साथ साथ हर पार्टी लोक लुभावने वादे कर के एक नैरेटिव बनाने का प्रयास करती है. हर चुनाव में अपनी सफलता के लिए सभी राजनीतिक दल जातीय समीकरण दुरुस्त करने में जुट गए हैं. सभी दल विभिन्न जातियों पर पकड़ रखने वाले नेताओं को अपनी ओर खींचने में लगे हैं.