कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में 22 जिले ऐसे हैं जो संक्रमण के लिहाज से चिंता का विषय बने हुए हैं. यहां लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केरल, महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व के राज्यों से करीब-करीब 80 फीसद मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि हम कोरोना से कैसे बच सकते हैं और वैक्सीन कितना असर करती है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से जवाब...