उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मजदूर देश के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इन मजदूरों के निकलने का लगातार इंतजार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का अखिलेश भी इन मजदूरों में शामिल हैं, जिनके घर पर अब लोग जुटने लगे हैं. सारे लोग टीवी के सामने इस इंतजार में टकटकी लगाए बैठें हैं कि कब उनका बेटा इस टनल से बाहर आएगा.