Bihar Election 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा में अब अखिलेश यादव भी शामिल हो गए हैं। पटना से शुरू हुई यह यात्रा लालू यादव के गढ़ सारण पहुंची है, जहां अखिलेश की एंट्री के कई गहरे मायने हैं। सारण की दोनों लोकसभा सीटें फिलहाल बीजेपी के पास हैं और यहां लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को भी हार का सामना करना पड़ा था। क्या यह तिकड़ी बिहार में भी कमाल दिखाएगी? सारण में अखिलेश की एंट्री के पीछे की रणनीति क्या है और इसका आगामी चुनावों पर क्या असर होगा?