Shimla Landslide: हिमाचल के शिमला में भयानक लैंडस्लाइड का LIVE VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS

  • 4:51
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2025

Shimla Landslide: शिमला के बसन्तपुर में भयानक लैंडस्लाइड का Live वीडियो सामने आया, पूरा पहाड़ ही हाइवे पर आ गया जिससे हाइवे बन्द हो गया. शिमला के बसंतपुर गुम्मा नौटीखड्ड के पास हाई वे पर भयानक लैंडस्लाइड का डरावना वीडियो सामने आया है पूरा पहाड़ ही दरक गया हैं जिससे क्षेत्र के लोग सहमे हुए है और हाइवे पूरी तरह से आवाजाही के लिए ठप हो गया हालांकि अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नही मिली हैं लेकिन इलाके में लैंडस्लाइड में लोग डरे हुए है और खतरा बना हुआ है. 

संबंधित वीडियो