उत्तराखंड पुलिस ने हेट स्‍पीच के आरोपियों को समन किया, शांति भंग को लेकर हुई थी FIR

  • 5:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2021
उत्तराखंड पुलिस ने हेट स्‍पीच के आरोपियों को समन भेजा है. उस धर्म संसद में कई ऐसी बातें कही गई थी, जिसे लेकर के केस दर्ज करवाया गया था और उन आरोपियों केा अब समन भेजा गया है. वसीम रिजवी और अन्‍नपूर्णा और धर्मदास को पुलिस ने समन भेजा है. तीनों पर समाज में शांति भंग को लेकर के एफआईआर दर्ज हुई है.

संबंधित वीडियो