उत्तराखण्ड में संक्रमण दर अब 6 प्रतिशत रह गई है लेकिन चार बड़े जिले जैसे पौड़ी, चमोली, अलमोड़ा और पिथौरागढ़ में संक्रमण दर 10 प्रतिशत है. पौड़ी गढवाल में तो ये चिंताजनक 10.54 प्रतिशत है. पहाड़ी इलाको में अस्पताल कम हैं और हैं भी तो गांववालों की पंहुच से दूर. इसलिए समय पर इलाज मिलने की बड़ा ज़रूरत है.