उत्तराखंड के आपदाग्रस्त चमोली जिले में बचाव और राहत अभियान में तेजी से चलाया जा रहा है. तपोवन में एक बड़ी सुरंग में फंसे करीब 30 से ज्यादा लोगों को बचाने के लिए भी रातभर अभियान जारी रहा. इस बचाव कार्य में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवान तथा राज्य आपदा मोचन बल के कुछ दल बड़ी सुरंग को खोलने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें कीचड़, मलबा और गाद भर गए हैं. जवान इसमें फंसे लोगों के करीब पहुंच रहे हैं. जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.