उत्तराखंड : लिपुलेख-तवाघाट सड़क के पास दरकी चट्टान, भूस्खलन के चलते सड़क बंद

उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिला है. पिथौरागढ़ के पास लिपुलेख-तवाघाट मार्ग में भूस्खलन के चलते रास्ता बंद हो गया है. भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मिट्टी और बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आकर गिरे हैं. रोड बंद होने की वजह से दार्चुला और गुंजी में करीब 300 यात्री इस वक्त फंसे हुए हैं. 

संबंधित वीडियो