Uttarakhand Cloudburst: धराली में जहां आफत का पहाड़ टूट पड़ा है... लोग चीख रहे हैं... आंसुओं का अंतहीन सैलाब है... वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां भी सियासत का मौका ढूंढ रहे हैं... समाजवादी पार्टी के एक नेता एसटी हसन ने धराली आपदा पर एक अमानवीय बयान दे दिया जिसे लेकर बीजेपी हमलावर है....