उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी अब अपने समर्थक विधायकों को एक-दूसरे की नज़रों से बचाने में लगे हैं। अब खबर आ रही है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है। कहा जाने लगा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी या फिर राष्ट्रपति शासन लग सकता है। एनडीटीवी संवाददाता के अनुसार हरीश रावत सरकार को लेकर आशांवित नहीं हैं। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी।