उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है. NDTV से बात करते हुए वहां के स्थानीय व चश्मदीद अतुल सती ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है. यहां एक पुल हुआ करता था वो बह गया है. इसके अलावा सड़कें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि अब सड़क के टूट जाने से जोशीमठ जाना संभव नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि यहां सीमा के क्षेत्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जो सीमाक्षेत्र से लगा हुआ पुल मुख्य मार्ग को जोड़ता था, वो अब बह गया है.