उत्तर प्रदेश: इटावा की जेल में जुआ खेलते दिखे कैदी, पुलिस को दी रिश्वत

  • 3:31
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2019
यूपी की जेलों में सीएमओ डॉक्‍टर सचान से लेकर माफिया बजरंगी तक की हत्‍या हो चुकी है. माफिया अतीक अहमद अपने विरोधी को जेल में बुलवा कर पीट चुके हैं. यहां कभी एक्टिंग के शौकीन कैदी डायलॉग बोलने का वीडियो शूट करते हैं तो कभी बर्थडे सेलेब्रेशन होता है. अब इटावा जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैदी झुंड बना कर जुआ खेलते और उसके एवज में पुलिस को घूस देते दिख रहे हैं. वीडियो में कैदियों का झुंड जुआ खेलता नजर आता है, जुए में लगी रकम के जीतने-हारने की आवाजें आ रही हैं और ये जुआरी पुलिस को पैसा देते भी दिखते हैं. लेकिन जेल अधीक्षक कहते हैं कि ये उन्‍हें बदनाम करने की साजिश है.