एक इलॉन मस्क और एक डोनाल्ड ट्रंप- दोनों बेहद महत्वपूर्ण- दोनों बेहद कामयाब-
दोनों बेहद अतिवादी विचारों वाले हैं. ये अनायास नहीं है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में मस्क ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं और अब उन्होंने अपना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स - यानी पुराना ट्विटर भी- इस काम में लगा दिया है. आज जब वो ट्रंप का इंटरव्यू ले रहे थे, तब 13 लाख लोग एक साथ देख रहे थे- हालांकि एक साइबर हमले की वजह से ये इंटरव्यू 40 मिनट देर से शुरू हो पाया। इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कई दिलचस्प बातें भी कहीं, तो सवाल ये उठता है की क्या ट्रंप चुनाव से पहले कर पाएंगे नुकसान की भरपाई?