अमेरिकी राजनीति में रविवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने का ऐलान कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप के साथ जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से उन पर लगातार उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बन रहा था. ऐसे में उनके अचानक से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने और कमला हैरिस को समर्थन देने के फैसला किया। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं पीछे हट जाऊंऔर अपने शेष कार्यकाल में केवल राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर ध्यान केंद्रित करूं।' बाइडेन की इस जानकारी के बाद अमेरिका में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और अब हर तरह की अटकलें लग रहीं हैं, इन सबके बीच सबका ध्यान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पर भी है. लोग कई तरह के सवाल उठा रहें है जैसे क्यों अबतक ओबामा (Barack Obama) ने कमला हैरिस को समर्थन नहीं दिया?