Tahawwur Rana Extradition: बैंकर से शिक्षिका बनी रजिता कुकरनी मुंबई के प्रतिष्ठित ताज महल होटल में स्थित मसाला क्राफ्ट नामक भारतीय रेस्तरां में थीं, जब 26 नवंबर, 2008 को उस पर आतंकवादी हमला हुआ था। आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी तहव्वुर राणा के मुकदमे के लिए भारत आने के दौरान NDTV से बात करते हुए सुश्री कुकरनी ने खुद को 16 साल पहले के NDTV फुटेज में देखा। होटल में गोलीबारी शुरू होने के कुछ ही समय बाद की फुटेज में वह और उनके पति अजय बग्गा दिखाई दे रहे हैं।