दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर पहुंच गए. अहमदाबाद में उनकी अगवानी ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इसके बाद ट्रंप पहले साबरमती आश्रम और फिर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में क़रीब एक लाख लोगों के बीच पहुंचे. ट्रंप का काफ़िला यहां से सीधे आगरा पहुंचा जहां क़रीब सवा घंटे तक डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ताज की ख़ूबसूरती को निहारते रहे. गाइड से ताजमहल का इतिहास, उसके वास्तुशिल्प की जानकारियां लेते रहे. ताजमहल के सामने तस्वीरें खिंचाईं और विज़िटर्स डायरी में ताज को भारतीय संस्कृति के विविध सौंदर्य का हिस्सा बताया. आगरा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति देर शाम दिल्ली पहुंचे जहां रात वो मौर्य शेरेटन होटल में रुके हैं. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय स्वागत के साथ उनका व्यस्त कार्यक्रम शुरू होगा.