US Elections: नए President के साथ बदल सकती हैं नीतियां, International Immigration समेत Abortion जैसे मुद्दे

  • 52:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

US presidential Elections 2024: America में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो ना है. Donald Trump  और Kamala Harris के बीच कड़ा मुकाबला है. White House की रेस बेहद रोचक हो चुकी है. पहले ही 6 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी अपने मतपत्र डाल चुके हैं. ये चुनाव उस समय हो रहे हैं जब दुनिया में इस समय बड़ी जंग का खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम एशिया में कई मोर्चों पर जंग चल रही है. रूस-यूक्रेन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जो भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनेगा, उसके सामने इस बार कई  चुनौतियां हैं.उसके सामने बड़े सवाल होंगे.

संबंधित वीडियो