US Election Results 2024: America में लौट आए Donald Trump, किन देशों में खुशी की लहर?

  • 4:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2024

रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत के बाद दिए अपने पहले भाषण में साफ तौर ऐलान किया है कि अब कोई युद्ध नहीं होगा। ट्रंप ने कहा, 'मैं कोई भी युद्ध शुरू नहीं करने जा रहा हूं। मैं युद्धों को रोकने जा रहा हूं। जब मैं राष्‍ट्रपति था तो 4 साल तक कोई युद्ध नहीं हुआ था। हमने केवल आईएसआईएस को हराया था।' उन्‍होंने यह भी ऐलान किया कि अमेरिकी सेना को मजबूत किया जाएगा। साल 2016 से 2020 तक अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने तो उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की थी। किम जोंग उन अब अक्‍सर अमेरिका को धमकाते रहते हैं। ट्रंप के इस ऐलान से चीन और यूक्रेन दोनों ही टेंशन में हैं। वहीं इजरायल को उम्‍मीद है कि बंधक वापस आएंगे।

संबंधित वीडियो