अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब तक 188 इलेक्टोरल वोट्स पर डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी जीत चुकी है, जबकि कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी को 99 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं। ट्रंप ने फ्लोरिडा, ओहियो और टेक्सास जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में जीत हासिल की है। अब तक के वोट शेयर के अनुसार, ट्रंप को 52.4% और कमला को 46.4% वोट मिले हैं। स्विंग राज्यों की बात करें तो कुल 7 स्विंग स्टेट्स में से 3 राज्यों में ट्रंप आगे चल रहे हैं, जबकि 2 राज्यों में कमला हैरिस की पार्टी बढ़त बनाए हुए है।