UPI Apps New Rules: यूपीआई पेमेंट को और सरल बनाने के लिए एक नवंबर से यूपीआई लाईट में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑटो टॉप-अप सुविधा के साथ-साथ UPI लाइट की लेनदेन और वॉलेट सीमा में वृद्धि की घोषणा की है.UPI Lite में अब यूज़र्स को ऑटो टॉप-अप सुविधा मिलने जा रही है जिससे बैलेंस कम होने पर वॉलेट खुद से रीचार्ज हो सकेगा जिससे कम बैलेंस की चिंता कम हो जाएगी. इसके साथ यूपीआई लाइट वॉलेट में अधिकतम बैलेंस की सीमा भी बढ़कर 5000 रु होने वाली है.