हज 2025 के लिए बड़े बदलाव! अब बच्चों को हज पर ले जाना मना होगा, पहली बार हज करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी, और भारत समेत 14 देशों के लिए वीज़ा नियम बदल दिए गए हैं! साथ ही, हज का नया पेमेंट सिस्टम भी लागू हो गया है। कैसे करें रजिस्ट्रेशन? पेमेंट कैसे होगा? कौन से वीज़ा पर रोक लग गई? पूरी जानकारी पाने के लिए वीडियो को पूरा देखें और शेयर करें!