Toll Pass: सरकार टोल Tax के लिए Monthly और सालाना पास बनाए जाने पर विचार कर रही है!

  • 4:37
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

Monthly Toll Pass: प्राइवेट गाड़ियों के लिए मंथली टोल पास लाने की तैयारी! केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में घोषणा की है कि सरकार प्राइवेट वाहनों के लिए मंथली और वार्षिक टोल पास शुरू करने पर विचार कर रही है। इससे आम लोगों को टोल भुगतान में बड़ी राहत मिल सकती है, और सरकार को भी कोई नुकसान नहीं होगा। गडकरी ने बताया कि टोल टैक्स कलेक्शन में प्राइवेट वाहनों का हिस्सा केवल 26% है, इसलिए मंथली या सालाना पास से सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। इस वीडियो में जानें इस फैसले के संभावित लाभ और इसके पीछे की वजह। 

संबंधित वीडियो