अदाणी समूह की लिस्टिंग कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार को टैक्स के रूप में 58,104.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इससे पहले के वर्ष में यह आंकड़ा 46,610.2 करोड़ रुपये था. यह जानकारी कंपनी द्वारा रविवार को दी गई. अदाणी समूह ने शासन के उच्चतम मानकों का पालन करने और अपने सभी पक्षकारों के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी 'टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट्स' जारी की है.