कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ़्त से दूर है. कल शाम उसके फ़रीदाबाद के एक होटल में छुपे होने की ख़बर मिली, लेकिन पुलिस जब तक पहुंचती उससे पहले ही विकास दुबे वहां से फ़रार हो चुका था. यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, साथियों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे.