कानपुर के संजीत यादव हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी. यूपी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं. कानपुर में अपहरण के बाद संजीत यादव की हत्या हो गई थी. संजीत के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपराधियों को फिरौती की रकम भी दिलवा दी और इसके बाद भी संजीत की हत्या कर दी गई. इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.