उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. यह बड़ा राज्य है और इसकी राष्ट्रीय राजनीति पर जबर्दस्त छाप है. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 300 से अधिक सीटें जीती थीं. इसके बाद प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यालय में आकर कहा था कि अब न्यू इंडिया का आगाज हुआ है. उस बात को पांच साल बीतने वाले हैं. इतने सालों में न्यू इंडिया बना या नहीं, और बना तो किस तरह का बना, यह एक बहस का मुद्दा हमेशा से ही बना रहा है और आगे भी बना रहेगा. इस चुनाव में संभवत: उसका असर देखने को मिलेगा. साल 2012 में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी आई थी. उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह सत्ता लोगों को नहीं मिली है. यह खत्म हुआ 2007 में, जब बहुजन समाज पार्टी बहुमत के साथ आई.