उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लखनऊ से एनडीटीवी के कमाल खान का कहना है कि इस दौर में सपा के गढ़ में चुनाव है. और 69 में 55 सीटें समाजवादी पार्टी के पास थी. ये बहुत बड़ी जीत है. इतनी बड़ी जीत किसी और राउंड में सपा को नहीं मिली थी. इटावा, औरेया में जो चुनाव है वह काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि गढ़ बचाने की चुनौती है. परिवार में कलह हो गई है. बहुत सारे लोग जो मुलायम के साथ थे वे भी खड़े हो गए हैं या बीएसपी को समर्थन दे रहे हैं.