मथुरा में चुनाव हुआ टाई, लकी ड्रॉ में जीती बीजेपी उम्मीदवार

  • 1:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2017
मथुरा के वार्ड नंबर- 56 में बीजेपी की पार्षद बनीं मीरा अग्रवाल के भाग्य में ही इस बार चुनाव जीतना लिखा था. मतगणना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनें उस समय तेज हो गई हैं जब नतीजे में दोनों ही प्रत्याशियों के 874-874 वोट पाए गए और नतीजे को टाई घोषित कर दिया गया. इसके बाद लकी ड्रॉ से परिणाम घोषित करने का फैसला किया गया.