कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे...पोस्टर लगाने पर FIR दर्ज की गई...- पुलिस का कहना है कि आई लव मोहम्मद के लिखने या बैनर लगाने पर कोई FIR नहीं की गई, बल्कि परंपरागत जगह से अलग हटकर नई जगह पर बैनर लगाने और जुलूस के दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष का बैनर फाड़ने पर हुई है।