Zubeen Garg Funeral: जाने-माने सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पूरा राजकीय सम्मान के साथ किया गया। कमरकुची स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार उनकी छोटी बहन पाल्मी बोरठाकुर द्वारा किया गया। इस मौके पर जुबीन की पत्नी गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल हुआ। इस मौके पर उनके डिजिटल निर्माता अरुण गर्ग, लेखक-गीतकार राहुल गौतम शर्मा खासतौर पर मौजूद थे। बता दें कि उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई थी