Ghaziabad Encounter: एनकाउंटर के बारे में आए दिन सुना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि महिला पुलिस ने किसी बदमाश का एनकाउंटर किया हो. गाजियाबाद (Ghaziabad Women Police Encounter) में ऐसा पहली बार हुआ है. सोमवार रात एक महिला पुलिस अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर लूट,चोरी और छिनैती के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ में धर दबोचा. उसके पास से एक स्कूटी, 1 टेबलेट, 1 चोरी किया फोन और अवैध असलहा- कारतूस बरामद हुए हैं. महिला पुलिस ने बदमाश को कैसे धर दबोचा ये डिटेल में जानिए.