UP latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प' वर्कशॉप में समाज को बांटने वाली ताकतों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि इस्लामी आक्रमण के समय भारत में 60 करोड़ हिंदू आबादी थी, जो 1947 तक 30 करोड़ रह गई। योगी ने कहा कि 800-900 सालों में हिंदू आबादी भूख, बीमारी, यातनाओं और बंटवारे की विदेशी मानसिकता के कारण घटी। उन्होंने चेतावनी दी कि आज भी कुछ तत्व जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और स्वदेशी अभियान को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं