UP News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज ने एक अजीबोगरीब अपील की है ये अपील है कन्यादान में तोहफे के तौर पर बेटियों को हथियार देने की. क्षत्रिय समाज ने पिथले दिनों एक महापंचायत की उसमें ये मांग रखी और फिर बेटियों के नाम हथियारों के लाइसेंस जारी करने की भी डिमाड की जाने लगी. इस बीच बीजेपी के नेता संगीत सोम सामने आए. उन्होंने भी क्षत्रिय महापंचायत में की गई मांग का समर्थन कर दिया लेकिन यहीं पर सबसे बड़ा सवाल उठता है.. सवाल ये है कि बेटियों के लिए हथियार जरूरी है या अधिकार... ?