बारिश और कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लागू पाबंदियों (Covid Restrictions) से मौसम साफ हो गया है. जिसकी वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बार फिर हिमालय की पहाड़ियां साफ नजर आ रही हैं. यह लगातार दूसरा साल है जब इस तरह का नजारा देखने को मिला. सहारनपुर के लोगों ने अपनी छतों से इस नजारे का दीदार किया और सोशल मीडिया पर इस सुंदर दृश्य की तस्वीरें भी साझा कीं.