Israel War: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल (Israel) की राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) पर बड़ा रॉकेट हमला किया... इज़राइली सेना के मुताबिक... शनिवार रात हुए इस हमले में 30 लोग घायल हो गए... इजरायल ने कुछ ही दिन पहले यमन की राजधानी साना और पोर्ट सिटी होदेइदाह पर हवाई हमले कर हमास समर्थक हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया था... हूती विद्रोही उसी का हिसाब बराबर करने की कोशिश कर रहे हैं...