UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान

  • 3:33
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2024

UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्री परीक्षा आज कराई जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1331 एग्जाम सेंटर्स पर इस को कराया जा रहा है....आज की परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है....पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे थी। इस दौरान GS का पेपर होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे से Cset का पेपर होगा...परीक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है....हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी रैंक का पुलिस अधिकारी मौजूद है. साथ ही डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं....इसके साथ ही आयरिश स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थी की पहचान की जा रही है.

संबंधित वीडियो