बोकारो से मध्यप्रदेश के सागर आ रहे ऑक्सीजन टैंकर पर यूपी जीआरपी ने कब्जा किया

  • 2:18
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2021
बोकारो (Bokaro) से आ रहा ऑक्सीजन (Oxygen) टैंकर अब तक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) नहीं पहुंच पाया है. उत्तरप्रदेश जीआरपी (UP GRP) पर मध्यप्रदेश के टैंकर पर कब्जा करने का आरोप है. उत्तर प्रदेश जीआरपी पर टैंकर को जबरन झांसी ले जाने का आरोप लग रहा है. हालांकि एक दूसरी ट्रेन मध्यप्रदेश के लिए निकल चुकी है. सागर मध्यप्रदेश के बहुत ज्यादा संक्रमित जिलों में शुमार है. वहां के लिए एक टैंकर झारखंड के बोकारो से चला था. टैंकर के ड्राइवर का आरोप है कि जीआरपी उत्तरप्रदेश के दो जवान उसके साथ बैठे हुए हैं और उन्होंने जबर्दस्ती टैंकर को झांसी की ओर मोड़ लिया है. प्राणवायु ऑक्सीजन सागर पहुंचना बहुत जरूरी है. वहां कई लोगों की मौत हुई है.

संबंधित वीडियो