Sagar Dhankhar Murder Case: 4 मई 2021 की तारीख़ थी, रात के करीब 11 बजे थे. दिल्ली के मॉडल टाउन के एम ब्लॉक इलाके में कुछ लोग डी 10/6 फ्लैट पर पहुंचे. इन लोगों के हाथ में डंडे और हॉकी स्टिक थे. 8 से 10 की संख्या में आये इन लोगो ने फ्लैट में रह रहे कुछ युवकों को किडनैप कर लिया। फ्लैट में रह रहे युवकों को जबरदस्ती हौंडा सिटी गाड़ी में बैठा कर गाड़ी मॉडल टाउन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग में पहुंची। गाड़ी के पार्किंग में पहुंचते ही फ्लैट से किडनैप किये गए युवकों को गाड़ी से उतारा गया और लाठी , डंडों , हॉकी स्टिक से उन्हें तब तक पीटा गया जब तक वो अधमरी स्थिति में नहीं आ गए। तभी पिट रहे एक युवक ने खुद को बचा कर भागने की कोशिश की और भागते-भागते उसने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी।