Ek Minute Kavita: नवीन सागर की लिखी एक बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली कविता - 'वह मेरे बिना साथ है'। यह कविता उस एहसास को बयां करती है जब कोई इंसान शारीरिक रूप से दूर होकर भी हमारी यादों, हमारी सोच और हमारे वजूद का हिस्सा बना रहता है। यह जुदाई में भी साथ होने का एक अनूठा भाव है।