उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव मामले होंगे वहां जनता कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. राज्य में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से 55 जिलों को राहत दी गई है. यूपी के मुख्य सचिव ने रविवार को ऐलान किया कि 1 जून से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.