कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लागू कर्फ्यू की अवधि को दो दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब कर्फ्यू 6 मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे और आवागमन पर रोक रहेगी. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है. इससे पहले आंशिक तौर पर लगाए कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह समाप्त हो रही थी. लेकिन नए आदेश के बाद अब मंगलवार और बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा.