उत्तर प्रदेश के रामपुर में दंबंगों ने कोरोना वॉरियर की हत्या की

  • 2:01
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2020
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक कोरोना वॉरियर पर दंबंगों द्वारा सैनिटाइजर स्प्रे कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. रामपुर के एक गांव में कुवंर पाल नाम के सरकारी कर्मचारी सैनिटाइज करने गए थे. उनके घर वालों का आरोप है कि स्प्रे करते वक्त उसकी कुछ छीठें एक दंबग पर पड़ गई थी. यहीं से विवाद शुरू हुआ जिसके बाद दंबंग और उसके कुछ साथियों ने मिलकर कोरोना वॉरियर पर पहले स्प्रे किया और सैनिटाइजर पिला भी दिया.

संबंधित वीडियो