दूसरे राज्यों से लौट रहे मजदूर व अन्य लोग अब कोरोना संक्रमित निकलने लगे हैं. इस वजह से राज्य सरकारों की चिंता बढ़ने लगी है. उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बाराबंकी जिले में बुधवार को एक दिन में 95 नए मरीज मिले हैं और इनमें 50 वह लोग संक्रमित हैं, जो दूसरे राज्यों से लौटे हैं. देश के लगभग सभी राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में काफी उछाल आया है.