EV Vehicle Subsidy: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाइब्रिड गाड़ियों (Hybrid Vehicles) पर छूट देने के बाद राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली छूट को बढ़ाया। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने टू व्हीलर गाड़ियाँ ख़रीदने पर मिलने वाली ₹5,000 और फोर व्हिलर गाड़ियों पर मिलने वाली ₹1 लाख की सब्सिडी को अक्टूबर 2027 तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्यपाल ने सरकार के इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। अधिसूचना के मुताबिक़ दो पहिया गाड़ियों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिससे लगभग 20 लाख गाड़ियों को सब्सिडी मिल सकेगी। चार पहिया गाड़ियों पर एक लाख रुपये की छूट 25 हज़ार गाड़ियों के लिए मंज़ूर की गई है। राज्यपाल ने 250 करोड़ रुपये चार पहिया गाड़ियों के लिए आवंटित किया है। गाड़ी ख़रीदने वाले ग्राहक को सिर्फ़ एक गाड़ी पर ही छूट दी जाएगी। दूसरी गाड़ी लेने पर रियायत मान्य नहीं होगी।