उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में करप्शन, कुशासन और क्राइम के कुनबे के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. लोग जिस तरह वोटिंग कर रहे हैं उससे साफ है कि प्रदेश में इससे इन सबका खात्मा होगा. उन्होंने कहा कि वोट बंटना नहीं, बल्कि जुटना चाहिए.