यूपी के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली है. 16 में से 14 मेयर पद पर BJP ने कब्जा कर लिया है जबकि दो सीटें बसपा के खाते में गई हैं. 2012 में मेयर चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं. इस बार चार नए नगर निगम जुड़ गए हैं. साथ ही नगर निगमों और नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने झंडे गाड़े हैं. लेकिन बात है कि बीएसपी की वापसी जो इस चुनाव पर नंबर दो पर है. सपा तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर खिसक गई है.