केन्द्र की मोदी सरकार ने दूसरी बार सत्ता संभालते ही अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बड़ी सौग़ात देने का फ़ैसला किया है. अगले 5 साल में 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. जिसमें 50 फ़ीसदी हिस्सा लड़कियों का होगा. जबकि स्कूल ड्रॉप कर चुकी लड़कियों को शिक्षा और रोज़गार से जोड़ने के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा. मदरसा शिक्षकों को मुख्य पाठ्यक्रम से जोड़े जाने की भी योजना है. इसके लिए उन्हें सामान्य स्कूलों के पाठ्यक्रम की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के दस लाख छात्रों के लिए भी बेग़म हज़रत महल बालिका स्कॉलरशिप की बड़ी योजना सरकार ने बनाई है.