यूपी के नगर निकाय चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता हासिल करने के बाद पहला चुनावी मोर्चा जीत लिया है. स्थानीय निकाय के चुनावों में 16 नगर निगमों में से 14 बीजेपी ने जीते और 2 बीएसपी ने. योगी आदित्यनाथ ने तंज किया कि जो लोग गुजरात जीतने चले हैं, वो अमेठी में खाता तक नहीं खोल पाए. ये अलग बात है कि जिस वार्ड में योगी ने वोट डाला वो बीजेपी हार गई. समाजवादी पार्टी मेयर की कोई सीट नहीं जीत सकी लेकिन नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में पार्टी ने काफी सीटें जीती हैं. पार्टी का इल्जाम है कि जहां ईवीएम से चुनाव हुआ वहां वो पीछे रहे हैं और जहां बैलेट पेपर से हुए हैं वहां उन्होंने अच्छा चुनाव लड़ा.