UP Election 2027: यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव की तैयारिय़ां शुरु हो गई हैं. बीजेपी के सामने तीसरी बार सत्ता हासिल करने की चुनौती है और इसके लिए अखिलेश के PDA वाले नैरेटिव की काट भी ढूंढनी है.यही वजह है कि बीजेपी अपने हिंदूत्व के एजेंडे को धार भी दे रही है और गैर यादव ओबीसी वोट बैंक को मजबूत भी कर रही है....इसी कोशिश के तहत अलीगढ़ में बीजेपी ने कल्याण सिह की चौथी पुण्य तिथि पर हिंदू गौरव दिवस का आयोजन किया...अब सवाल ये कि क्या अखिलेश यादव के PDA की काट में BJP ने PL यानी पाल और लोध प्लान पर टारगेट किया है...ये रिपोर्ट देखिए.